वोट चोरी विवाद : रंजू देवी ने राहुल गांधी के दावे को बताया झूठा, जेपी नड्डा ने वीडियो रिपोस्ट कर साधा निशाना
- Post By Admin on Aug 19 2025
.jpg)
नई दिल्ली : बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी से वोट कटने की शिकायत करने वाली महिला रंजू देवी का दावा झूठा साबित हुआ है। अब खुद रंजू देवी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने मतदाता सूची से नाम काटे जाने की बात को सिरे से नकार दिया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर शायराना अंदाज में तंज कसा। उन्होंने लिखा, "खड़ा हूं आज भी वहीं… जहां मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मजाक बनवाया… खड़ा हूं आज भी वहीं।"
गौरतलब है कि रोहतास जिले की रहने वाली रंजू देवी ने राहुल गांधी की यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात कर अपना और परिवार का नाम मतदाता सूची से काटे जाने की शिकायत की थी। यह वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने इसे 'वोट चोरी' का मामला बताते हुए राजनीतिक मुद्दा बनाया था।
लेकिन रंजू देवी के ताजा बयान ने तस्वीर बदल दी। उन्होंने साफ कहा कि वार्ड सचिव ने उनसे कहा था कि राहुल गांधी से मिलकर नाम कटने की बात कह देना। पढ़ी-लिखी न होने के कारण उन्होंने वही कहा, जबकि उनका और उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में दर्ज है।
रंजू देवी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका नाम पुरानी और नई, दोनों वोटर लिस्ट में मौजूद है और किसी तरह का ‘वोट चोरी’ नहीं हुआ है।