बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर नहीं होगा पक्षपात, सभी जातियों का रखा जाएगा ध्यान : सुरेश शर्मा
- Post By Admin on Sep 25 2025

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में तैयारियों का दौर जारी है। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश की हर सीट पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कमेटी चुनाव में प्रत्याशियों और सीटों को लेकर विस्तार से विचार कर रही है। उन्होंने कहा, "जो सीट हम पिछली बार जीते और जो हार गए, दोनों के बारे में विचार हो रहा है। अधिकतर मौजूदा विजेता प्रत्याशियों को फिर से टिकट देने की तैयारी है, जबकि हार गए सीटों पर सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चर्चा चल रही है।"
सुरेश शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव में सभी जातियों के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा और किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं होगा। भाजपा और जेडीयू के बीच सीटों को लेकर किसी प्रकार की टकराव की स्थिति नहीं है।
उन्होंने कहा, "जिला कोर कमेटी सुझाव भी जुटा रही है। सभी सुझाव आने के बाद फिर से चर्चा की जा सकती है। जल्द ही पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है।"
पूर्व मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को भ्रमित किया जा रहा है, जबकि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखती है।