नीतीश कुमार को जनता ऐसा सबक सिखाएगी कि सत्ता में वापसी के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Feb 17 2025

पटना : जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब सत्ता से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं और भाजपा भी उन्हें हटाने में असमर्थ है। प्रशांत किशोर का आरोप था कि नीतीश कुमार केवल दिल्ली में राजनीतिक समीकरण बिठाने में व्यस्त हैं और बिहार के विकास की बात नहीं कर रहे हैं।
किशोर ने कहा, “नीतीश कुमार को कुर्सी पर बनाए रखना भाजपा की मजबूरी है। अगर भाजपा दिल्ली में अपनी सरकार बचाना चाहती है, तो उसे नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना होगा। लेकिन इससे बिहार को छोड़ना पड़ेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब नीतीश कुमार से नाखुश हो चुकी है और यह असंतोष अगले चुनावों में साफ दिखेगा।
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ राजनीतिक समीकरण बनाने में लगे हैं। जबकि बिहार में किसी ठोस विकास योजना की कोई बात नहीं हो रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात में फैक्ट्री लगने या न लगने की चर्चा की जा रही है, लेकिन बिहार में मोतिहारी, छपरा और गोपालगंज जैसे इलाकों में फैक्ट्री लगाने की बात क्यों नहीं हो रही है?
प्रशांत किशोर ने अंत में जनता से यह सवाल भी किया, “क्या आपने किसी अखबार में पढ़ा है कि नीतीश कुमार बिहार के हर जिले में फैक्ट्री लगाने की मांग कर रहे हैं?” उनका कहना था कि अब बिहार की जनता नीतीश कुमार को ऐसा सबक सिखाएगी कि उनके सत्ता में वापसी के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे।