हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का आखिरी दिन, लोकसभा-राज्यसभा में प्रश्नकाल बाधित
- Post By Admin on Aug 21 2025
.jpg)
नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र गुरुवार को हंगामे के साए में समाप्त हुआ। अंतिम दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी। विपक्ष ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके चलते प्रश्नकाल पूरी तरह ठप हो गया।
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश नारायण ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत चार नोटिस मिले हैं, लेकिन सभी नोटिस प्रक्रिया अनुसार मान्य नहीं पाए गए। इसके बाद जैसे ही उन्होंने नोटिस खारिज किए, विपक्षी सांसद अपनी सीटों से उठकर हंगामा करने लगे और नारेबाजी शुरू हो गई। उपसभापति ने स्थिति को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।
लोकसभा में भी स्थिति अलग नहीं रही। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे और सदन के बीच आकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सत्र का अंतिम दिन है और विपक्ष प्रश्नकाल नहीं चलने दे रहा। बाद में उन्होंने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
गौरतलब है कि मानसून सत्र के दौरान अधिकांश दिनों में प्रश्नकाल विपक्षी हंगामे के कारण प्रभावित रहा। सांसदों के सवाल और मंत्रियों के जवाब जनता के हित से जुड़े अहम मुद्दों पर होते हैं, लेकिन लगातार गतिरोध के चलते यह सत्र लगभग बेअसर साबित हुआ।