बिहार विधानसभा का पहला सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

  • Post By Admin on Dec 01 2025
बिहार विधानसभा का पहला सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

पटना : बिहार विधानसभा के 18वें कार्यकाल का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया, जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम विधायी कार्य प्रस्तावित हैं।

सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने विधायकों को शपथ दिलानी शुरू की। सबसे पहले उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने विधायक पद की शपथ ली, इसके बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ग्रहण किया। सम्राट चौधरी तारापुर और विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से निर्वाचित होकर आए हैं।

प्रोटेम स्पीकर ने शपथ ग्रहण की शुरुआत मंत्रियों से की। इससे पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में आयोजित समारोह में नरेंद्र नारायण यादव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी।

नई विधानसभा की संरचना पिछली बार की तुलना में बदली हुई दिखाई देती है। इस बार कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार नहीं जीता है, जबकि विपक्ष की संख्या में भी उल्लेखनीय कमी आई है। प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के पास 25 विधायक हैं और कांग्रेस छह सीटों पर सिमट गई है।

वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 85 विधायकीय सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी बनी हुई है।

आगामी 3 दिसंबर को राज्यपाल दोनों सदनों—विधानसभा और विधान परिषद—को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि राज्यपाल का अभिभाषण नई एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं और आगामी कार्यकाल के एजेंडे को रेखांकित करेगा। हाल ही में हुए दो चरणों के विधानसभा चुनाव (6 और 11 नवंबर) में एनडीए ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 202 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि महागठबंधन को कुल 35 सीटें मिलीं, जिनमें से 25 आरजेडी के खाते में गईं।