तेजस्वी यादव का चुनावी मास्टरस्ट्रोक : सरकार बनते ही हर परिवार को एक सरकारी नौकरी का वादा

  • Post By Admin on Oct 09 2025
तेजस्वी यादव का चुनावी मास्टरस्ट्रोक : सरकार बनते ही हर परिवार को एक सरकारी नौकरी का वादा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने वादा किया है कि उनकी सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर ऐसा कानून बनाया जाएगा, जिससे राज्य के हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी।

तेजस्वी यादव ने इसे “ऐतिहासिक और युगांतकारी कदम” करार देते हुए कहा कि यह घोषणा राज्य के विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों से सलाह-मशविरा के बाद तैयार की गई है। उन्होंने दावा किया, “बिहार में ऐसा कोई परिवार नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी न हो। यह हमारा संकल्प है। हमने 17 महीनों में पांच लाख नौकरियां दीं और 3.5 लाख भर्तियां प्रक्रिया में हैं।”

राजद नेता ने कहा कि जब हर घर में सरकारी नौकरी होगी, तो बिहार की जनता राज्य की प्रगति में साझेदार बनेगी और विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी।

वहीं, सीट बंटवारे पर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मसला महत्वपूर्ण है, लेकिन उस पर आगे बातचीत होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपए की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया था।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे—पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (121 सीटें) और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर (122 सीटें) को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।