रोहिणी मामले पर भड़के तेज प्रताप, कहा—अन्याय का परिणाम भयावह होगा
- Post By Admin on Nov 16 2025
पटना : बिहार की सियासत में पारिवारिक तूफ़ान गहराने लगा है। राजद सुप्रीमो और मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बहन रोहिणी आचार्य से जुड़े विवाद पर बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश जारी किया है। पार्टी की करारी चुनावी हार के बाद उठे आरोपों ने यादव परिवार में तनाव और बढ़ा दिया है।
तेज प्रताप ने लिखा कि बहन का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इशारों में कुछ नेताओं को ‘जयचंद’ बताते हुए कहा कि परिवार पर हमला करने वालों को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। तेज प्रताप ने अपने पिता और आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से भी मुखातिब होते हुए कहा कि उनके एक संकेत पर जनता इन “जयचंदों” को राजनीतिक रूप से खत्म कर देगी।
चुनावी हार के बाद रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। रोहिणी ने दावा किया था कि विवाद के दौरान उन्हें पीटने के लिए चप्पल तक उठाई गई। इस आरोप ने जहां राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी, वहीं तेज प्रताप ने अपनी बहन के समर्थन में मोर्चा संभाल लिया है।
इंस्टाग्राम पर तेज प्रताप ने लिखा, “कल की घटना दिल दहला देने वाली थी। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ हुआ अपमान असहनीय है। सुन लो, परिवार पर वार करोगे तो जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी।”
उन्होंने आगे कहा, “रोहिणी बहन के चप्पल उठाने वाली बात सुनकर मन की पीड़ा अब अग्नि बन चुकी है। कुछ चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर भी पर्दा डाल दिया है। इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा।”
तेज प्रताप ने लालू यादव से आग्रह करते हुए कहा, “पिता जी, एक संकेत दीजिए। बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देगी। यह लड़ाई किसी दल की नहीं, बल्कि परिवार के सम्मान और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है।”
यादव परिवार के अंदरूनी मतभेदों के सार्वजनिक होने के बाद बिहार की राजनीति में नए समीकरणों और गहराते विवादों पर सबकी नजरें टिक गई हैं।