प्रशांत किशोर का लालू-नीतीश पर तीखा प्रहार, बोले- पिछले 35 वर्षों में बिहार को कर दिया बर्बाद
- Post By Admin on Feb 20 2025

पटना : जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने गुरुवार को पटना में एक सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षों में इन नेताओं ने समतामूलक समाज के नाम पर बिहार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। किशोर का आरोप था कि इन वर्षों में बिहार के नेताओं ने समाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा है।
प्रशांत किशोर ने कर्पूरी ठाकुर के समतामूलक समाज के सपनों को याद करते हुए कहा कि बिहार में आज भी 60 प्रतिशत लोग भूमिहीन हैं और यहां की ज़मीन पर केवल आठ जातियों का कब्ज़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में भूमिहीनों को ज़मीन, समान शिक्षा और रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता सुनिश्चित किए बिना समतामूलक समाज का निर्माण संभव नहीं है।
किशोर ने कहा, "आज भी जिनके पास ज़मीन है, वे इसका कोई लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, क्योंकि सरकारी अधिकारी उनकी ज़मीन का सही हिसाब नहीं देते और लूट मचा रहे हैं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में विनोबा भावे के अनुरोध पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी ज़मीन दान की थी, लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हुआ और इसका पता तक नहीं चला कि यह ज़मीन किसे मिली।
आखिरकार, प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि यदि जन सुराज सत्ता में आया, तो वह तीन साल के भीतर राज्य में भूमि सुधार लागू करेगा और भूमिहीनों को ज़मीन मुहैया कराएगा।