प्रशांत किशोर ने जदयू के आरोपों का दिया जवाब, कहा- पैसा मां सरस्वती की कृपा और बुद्धि से आता है

  • Post By Admin on Feb 13 2025
प्रशांत किशोर ने जदयू के आरोपों का दिया जवाब, कहा- पैसा मां सरस्वती की कृपा और बुद्धि से आता है

पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जन सुराज पर सत्तारूढ़ पार्टी जदयू द्वारा लगाए गए फंडिंग के आरोपों का जोरदार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लोग यह पूछते हैं कि प्रशांत किशोर इतने पैसे कहां से ला रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने न तो कभी ठेकेदारी की है, न ही वह कभी विधायक, सांसद रहे हैं और न ही किसी सरकारी पद पर रहे हैं। उनका कहना था, "जो कुछ भी मेरे पास है, वह मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से है।"

प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि जो कुछ भी उन्होंने कमाया है, वह उन्होंने अपनी मेहनत और बुद्धि से ही कमाया है। उन्होंने कहा, "यह पैसा किसी ठेकेदार या सरकारी पद से नहीं आया, बल्कि यह मां सरस्वती की कृपा और मेहनत का परिणाम है।"

उन्होंने आगे बिहार के युवाओं के लिए एक सशक्त संदेश दिया, "क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा? बिहार के लड़कों का वोट, उनकी ताकत, उनकी आवाज और पैसा अब गुजरात के लड़कों के पास नहीं जाएगा। बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं।"

प्रशांत किशोर का यह बयान बिहार के युवाओं और जन सुराज के समर्थकों में गहरी गूंज पैदा कर सकता है, खासकर उन आरोपों के बाद जो उन्हें और उनकी पार्टी पर हाल में लगाए गए थे।