प्रशांत किशोर ने तेजस्वी की माई बहिन मान योजना को बताया फेल, कहा यह कभी नहीं हो सकता पूरा

  • Post By Admin on Feb 15 2025
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी की माई बहिन मान योजना को बताया फेल, कहा यह कभी नहीं हो सकता पूरा

पटना : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव की 'माई-बहिन मान योजना' पर बड़ा हमला किया। किशोर ने कहा कि यह योजना एक झूठा वादा है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने राजद की ओर से की गई घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने यह घोषणा की है कि राज्य की हर महिला को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे, लेकिन यह योजना वित्तीय दृष्टिकोण से असंभव है। 

किशोर ने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में लगभग 6 करोड़ महिलाएं हैं, और यदि हर महिला को 2500 रुपए महीना दिया जाए तो हर साल लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए का खर्च होगा। जबकि बिहार का कुल वार्षिक बजट केवल 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब राजद ने इस योजना का वादा किया, तो उसी दिन यह भी समझा दिया गया था कि यह वादा कभी पूरा नहीं हो सकता।  

इसके साथ ही किशोर ने अपने जन सुराज अभियान का बचाव करते हुए कहा कि उनका आंदोलन जनहित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज जनता से सिर्फ वही वादे करेगा जिन्हें वह शत प्रतिशत पूरा करने के लिए तैयार है। किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी वादे को करने से पहले गहन अध्ययन किया जाएगा और जनता को यह बताया जाएगा कि उस वादे को कैसे पूरा किया जाएगा। 

राजद के लिए प्रशांत किशोर का यह हमला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।