बिहार वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर गरमाई सियासत, तेजस्वी यादव ने दी सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी

  • Post By Admin on Aug 05 2025
बिहार वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर गरमाई सियासत, तेजस्वी यादव ने दी सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी

पटना : बिहार में आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची में अनियमितताओं को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों को समय रहते नहीं सुधारा गया, तो राजद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि "ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर मृत लोगों के नाम जोड़े गए हैं, जबकि कुछ खास समुदायों के नाम जानबूझकर हटा दिए गए हैं। यह केवल एक पार्टी की बात नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद से जुड़ा गंभीर मामला है।"

उन्होंने कहा कि राजद और महागठबंधन के अन्य घटक दल चुनाव आयोग को सभी साक्ष्यों के साथ विस्तृत शिकायत सौंपेंगे। तेजस्वी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर चुनाव आयोग हमसे जवाबदेही की उम्मीद करता है, तो उसे भी जनता की शिकायतों पर पारदर्शिता और जवाबदेही दिखानी चाहिए।"

तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि उन्हें आयोग की ओर से एक नोटिस मिला है, जिसका वे विधिवत जवाब देंगे। उन्होंने दावा किया कि "ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से लाखों वास्तविक मतदाताओं के नाम गायब हैं। हम इन गायब नामों की सूची तैयार कर आयोग को सौंपेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो इसे अदालत में भी पेश करेंगे।"

महागठबंधन के अन्य दलों ने भी आरोप लगाया है कि कुछ जिलों में प्रशासन और चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ दल का दबाव है, जिससे मतदाता सूची में जानबूझकर फेरबदल किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की निष्पक्षता पर बहस तेज हो गई है।

तेजस्वी ने दो टूक कहा – "यह सिर्फ आंकड़ों की गड़बड़ी नहीं, बल्कि संविधान की विश्वसनीयता और लोकतंत्र के भविष्य का सवाल है। हम इसके लिए हर लोकतांत्रिक और कानूनी रास्ता अपनाएंगे।"