पिक्चर अभी बाकी है — बिहार एसआईआर विवाद पर राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला
- Post By Admin on Aug 12 2025

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'एक व्यक्ति, एक वोट' संविधान का मूल आधार है, लेकिन आयोग इसे लागू करने में विफल रहा है।
संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, "यह सिर्फ एक सीट की बात नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं। पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे।"
राहुल गांधी ने बिहार की 124 साल की मिंता देवी के मामले का जिक्र करते हुए मतदाता सूची की पारदर्शिता पर सवाल उठाए और कहा, "ऐसे अनगिनत मामले सामने आ रहे हैं। अभी पिक्चर बाकी है।"
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आरोप लगाया कि बिहार में वोट चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में फर्जी नाम और पते भरे पड़े हैं।
इस मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कई नेताओं, जिनमें प्रियंका गांधी भी शामिल थीं, ने सफेद टी-शर्ट पहनी थी जिस पर मिंता देवी की तस्वीर के साथ लिखा था—‘124 नॉट आउट’। इसके जरिए विपक्ष ने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए।