पप्पू यादव का बड़ा दावा – एनडीए में दरार के संकेत, नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी भाजपा बिहार चुनाव

  • Post By Admin on Jul 21 2025
पप्पू यादव का बड़ा दावा – एनडीए में दरार के संकेत, नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी भाजपा बिहार चुनाव

पटना : बिहार की सियासत में एक बार फिर उबाल देखने को मिला है। पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बड़ा राजनीतिक दावा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी। उन्होंने इसे भाजपा की रणनीतिक चाल बताते हुए कहा कि चुनाव से पहले या बाद में नीतीश को ‘निपटा’ दिया जाएगा।

पप्पू यादव ने यह बयान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की ओर से नीतीश को दी गई सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया। उन्होंने कहा, "गठबंधन धर्म के नाम पर भाजपा और उसके सहयोगी नेता उसी नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे हैं, जिनके नेतृत्व में वे चुनाव लड़ने की बात करते हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश की साख को कमजोर करने की भाजपा की यह सुनियोजित कोशिश है।

नीतीश सिर्फ "चुनाव तक उपयोगी"?

सांसद पप्पू यादव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा के लिए नीतीश कुमार केवल चुनाव तक उपयोगी हैं। चुनाव से पहले या चुनाव के बाद भाजपा उन्हें किनारे लगा देगी। यह तय रणनीति का हिस्सा है।”

एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया को लेकर भी पप्पू यादव ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया वोटर लिस्ट से मनमाने ढंग से नाम काटने का जरिया बन गई है। “मेरे इलाके के 22-24 गांवों में बीएलओ (BLO) गए ही नहीं, फिर भी लोगों के नाम हटा दिए गए और जिनके नाम दिल्ली में हैं, वे बिहार की लिस्ट में जुड़ गए। यह साजिश है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है, ताकि उन इलाकों में वोट काटे जाएं जहां भाजपा को समर्थन नहीं मिलता।

विपक्ष एकजुट, सुप्रीम कोर्ट से सड़क तक लड़ाई का एलान

पप्पू यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट है, और यह लड़ाई सुप्रीम कोर्ट, संसद और सड़क – तीनों मोर्चों पर लड़ी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के बाद यह सिलसिला असम और बंगाल तक पहुंच सकता है।

क्या नीतीश बनेंगे भाजपा के लिए बोझ?

राजनीतिक गलियारों में पप्पू यादव के इस बयान को एनडीए के अंदरूनी मतभेदों का संकेत माना जा रहा है। हालांकि भाजपा या जदयू की ओर से अभी इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पप्पू यादव के दावे ने बिहार की सियासी हवा को गरमा दिया है।

बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पप्पू यादव के इस सियासी 'बम' ने यह साफ कर दिया है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। आने वाले दिनों में यह मामला बिहार की राजनीति में भूचाल ला सकता है।