बिहार में मतदाता सूची गड़बड़ी और धांधली के आरोप पर विपक्ष का हल्ला बोल, सोमवार को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च
- Post By Admin on Aug 10 2025
 
                    
                    नई दिल्ली : बिहार में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और चुनावी धांधली के आरोपों को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक सोमवार को सड़कों पर उतरकर शक्ति प्रदर्शन करेगा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सांसद संसद भवन से भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे। लगभग एक किलोमीटर की इस पदयात्रा के दौरान विपक्षी सांसद चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग उठाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं ने चुनाव आयुक्तों से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है। इसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित ताज पैलेस होटल में गठबंधन सांसदों के लिए ‘डिनर मीटिंग’ आयोजित करेंगे। इसमें बिहार में मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ मॉडल के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
इससे पहले भी राहुल गांधी के आवास पर हुई डिनर मीटिंग में 25 दलों के नेता शामिल हुए थे, जिनमें सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, महबूबा मुफ्ती, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, फारूक अब्दुल्ला, अभिषेक बनर्जी, तिरुचि शिवा, डी. राजा, एम.ए. बेबी, कमल हासन और दीपांकर भट्टाचार्य जैसी हस्तियां मौजूद थीं। उस बैठक में राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ पर प्रेजेंटेशन देते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाया था।
 
                             
    .jpg) 
     
     
     
    