वोट चोरी और मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ विपक्ष का मार्च, राहुल-खड़गे समेत कई नेता हिरासत में
- Post By Admin on Aug 11 2025
.jpg)
नई दिल्ली : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला। शांतिपूर्ण मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने नेताओं को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ। स्थिति बिगड़ते ही पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत समेत कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान बचाने की लड़ाई है। यह एक व्यक्ति-एक वोट के अधिकार की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ और निष्पक्ष वोटर लिस्ट चाहिए।” मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाया कि अगर सरकार को कुछ छिपाना नहीं है तो चुनाव आयोग के सामने सभी सांसदों को जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई। उन्होंने कहा, “हम शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने सिर्फ 30 सदस्यों को बुलाने की बात कही। यह कैसे संभव है?”
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ‘वोट चोरी’ करवा रहा है और 65 लाख वोट हटाए जाने पर कोई कारण या सूची देने से इंकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में शुरू हुआ यह आंदोलन अब और तेज होगा।
मार्च में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए। विपक्ष का कहना है कि यह संघर्ष सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की मांग के लिए जारी रहेगा।