संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

  • Post By Admin on Aug 11 2025
संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र में सोमवार को विपक्ष के तीखे विरोध और नारेबाजी के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को बीच में रोकना पड़ा। विपक्षी सांसदों ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची की गहन समीक्षा समेत कई मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया।

राज्यसभा में विपक्ष ने नियम 267 के तहत अन्य सभी कार्य रोककर इन मुद्दों पर पहले चर्चा कराने का नोटिस दिया, जिसे उपसभापति हरिवंश नारायण ने अस्वीकार कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें 29 नोटिस मिले थे—पाँच अलग-अलग विषयों पर—जिनमें से 11 में नियमों का पालन नहीं हुआ और शेष कई मामलों की सुनवाई अदालत में चल रही है, जिन पर सदन में चर्चा की अनुमति नहीं है। सभी नोटिस खारिज होने के बाद विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ सांसद बैच पहनकर विरोध जताने आए, जिस पर उपसभापति ने आपत्ति जताई। लगातार शोरगुल के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

लोकसभा में भी यही हाल रहा। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ने कई बार उन्हें अपनी सीटों पर लौटने की अपील की, लेकिन असफल रहने पर कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

संसद के दोनों सदनों में इस हंगामे के चलते न तो कोई विधायी कार्य हो सका और न ही सूचीबद्ध मुद्दों पर चर्चा शुरू हो पाई। विपक्ष का कहना है कि वह सरकार को जनहित और संवैधानिक महत्व के मुद्दों पर जवाब देने के लिए बाध्य करेगा।