आखिरी दिन तक कुर्सी नहीं छोड़ेंगे नीतीश कुमार : प्रशांत किशोर

  • Post By Admin on Feb 25 2025
आखिरी दिन तक कुर्सी नहीं छोड़ेंगे नीतीश कुमार : प्रशांत किशोर

पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह आखिरी दिन तक कुर्सी से चिपके रहेंगे और एक दिन पहले भी पद नहीं छोड़ना चाहेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए आतुर हैं। उनकी कोशिश रहेगी कि वह अपने कार्यकाल के अंतिम दिन तक सत्ता में बने रहें। इसलिए समय से पहले चुनाव कराए जाने की संभावना बेहद कम है।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय से पहले चुनाव होते हैं, तो जन सुराज पूरी तरह तैयार है।

गौरतलब है कि बिहार की सियासत में इन दिनों उथल-पुथल का माहौल है और कई कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव तय समय से पहले हो सकते हैं। लेकिन प्रशांत किशोर के इस बयान से यह साफ हो गया है कि फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है। वहीं, उनका यह दावा कि नीतीश कुमार के लिए यह 'आखिरी कार्यकाल' हो सकता है, राजनीतिक हलकों में नई चर्चा को जन्म दे सकता है।