चुनाव से पहले नीतीश कुमार को करारा झटका, पूर्व सांसद समेत कई नेता राजद में शामिल
- Post By Admin on Oct 10 2025

पटना : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में जारी खींचतान के बीच जेडीयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा और जदयू सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश ने शुक्रवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली।
पटना स्थित राजद कार्यालय में आयोजित समारोह में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तीनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, सुरेंद्र यादव और बीमा भारती भी मौजूद रहे।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इन नेताओं के राजद में शामिल होने से भूमिहार बहुल क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ मजबूत होगी, जो अब तक जेडीयू के प्रभाव वाले माने जाते थे।
तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “अब सरकार साढ़े तीन लोगों के हाथों में है, जो नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से कमजोर कर रहे हैं। यह उनका आखिरी चुनाव है, भाजपा जल्द ही जेडीयू को तोड़ देगी।”
तेजस्वी ने दावा किया कि 2022 में जब भाजपा ने ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की थी, तब नीतीश कुमार खुद उनके पास आए थे और पार्टी बचाने के लिए समर्थन मांगा था। “हमने मदद की, उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन उन्होंने हमें दोबारा धोखा दिया,” तेजस्वी ने कहा।
राजद में नए नेताओं के जुड़ने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि संतोष कुशवाहा कुशवाहा समुदाय के प्रभावशाली नेता हैं और उनके आने से राजद को सीमांचल क्षेत्र में नई मजबूती मिलेगी।