नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, नई सरकार बनाने का पेश किया दावा
- Post By Admin on Nov 19 2025
पटना : बिहार में विधानसभा चुनावों के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दिया। इस्तीफे के साथ ही उन्होंने एनडीए की ओर से नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया।
राजभवन में मुलाक़ात के दौरान नीतीश कुमार ने एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी। इससे पहले विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया। बैठक में मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
नीतीश कुमार अब 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा। समारोह को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा और एनडीए के कई शीर्ष नेताओं एवं विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को स्वयं गांधी मैदान पहुंचे थे। उन्होंने मंच, वीआईपी बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटों पर जीत हासिल हुई। इनमें भाजपा ने 89, जदयू ने 85 सीटें जीतीं। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) 19 सीटों के साथ एनडीए की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटें मिलीं।