नीतीश कुमार मानसिक रूप से फैसले लेने में असक्षम, सरकार संभालने में भी नाकाम : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Feb 22 2025
पटना : बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठा दिए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार अब मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह थक चुके हैं और राज्य के प्रशासन को प्रभावी ढंग से चलाने में सक्षम नहीं हैं।
प्रशांत किशोर ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम बता दें, तो वह अपना पूरा आंदोलन वापस ले लेंगे और मुख्यमंत्री के समर्थन में खड़े हो जाएंगे।
इसके अलावा, प्रशांत किशोर ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपराधियों के सत्ता में बैठे लोगों से क्या संबंध हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। बिहार में बालू और शराब माफिया का राज चल रहा है, वहीं अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है। ऐसे में आम जनता सुचारू कानून व्यवस्था की उम्मीद भी कैसे कर सकती है?
प्रशांत किशोर के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि नीतीश कुमार या जदयू की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।