10 साल में शिक्षकों को सबसे ज्यादा सताया है नीतीश सरकार ने : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Nov 29 2024

पटना : बिहार में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद उपचुनाव को लेकर जन सुराज के संस्थापक और प्रमुख प्रचारक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। मुजफ्फरपुर में चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले दस वर्षों में अगर सबसे ज्यादा किसी ने शिक्षकों को सताया है, तो वह नीतीश कुमार की सरकार है।
प्रशांत किशोर ने कहा, “हम 2 साल से पैदल चल रहे हैं और जितने भी शिक्षक हमसे मिले हैं, उनकी एक ही गुहार रही है कि नीतीश सरकार ने 10 वर्षों में उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया है। लेकिन अब जब चुनाव होगा, तो लोग सब भूल जाएंगे। वे यह भूल जाएंगे कि कैसे डाकबंगला पर उनके साथ लाठीचार्ज हुआ था। चुनाव के समय जाति और धर्म के नाम पर फिर से वोट देने जाएंगे और अगले दिन जब मुझसे मिलेंगे तो कहेंगे ‘आवाज उठाइए हमारे लिए’।”
आगे उन्होंने यह भी कहा, “जो व्यक्ति अपनी खुद की जिंदगी सुधारने के लिए तैयार नहीं है, उसे कोई दूसरा कैसे मदद कर सकता है?” प्रशांत किशोर के इस बयान से यह साफ है कि वे नीतीश कुमार की सरकार पर न केवल शिक्षकों के मुद्दे को लेकर हमला कर रहे हैं, बल्कि आम लोगों के बीच एक संदेश भी देना चाहते हैं कि परिवर्तन की जरूरत है। उनका कहना था कि चुनाव के दौरान लोग असल मुद्दों से भटककर जाति और धर्म की राजनीति में उलझकर अपने असली अधिकारों से वंचित हो जाते हैं।