महाराष्ट्र : अदालत के फैसले के बाद मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा

  • Post By Admin on Dec 18 2025
महाराष्ट्र : अदालत के फैसले के बाद मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को उस समय हलचल तेज हो गई, जब एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्य के खेल एवं युवा कल्याण तथा अल्पसंख्यक मंत्री माणिकराव कोकाटे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कोकाटे ने न्यायालय के फैसले के बाद अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपा, जिसकी पुष्टि स्वयं अजित पवार ने की।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश के पश्चात माणिकराव कोकाटे ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी की विचारधारा हमेशा से विधि के शासन को सर्वोपरि मानती रही है और इसी सिद्धांत के तहत कोकाटे का इस्तीफा स्वीकार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि संवैधानिक प्रक्रिया के अनुरूप इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विचार एवं स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।

अजित पवार ने स्पष्ट किया कि पार्टी सार्वजनिक जीवन में संवैधानिक नैतिकता, संस्थागत गरिमा और न्यायपालिका के प्रति सम्मान को सर्वोच्च मानती है तथा लोकतांत्रिक मूल्यों और जनविश्वास की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बीच राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अनुशंसा पर खेल एवं युवा मामले, अल्पसंख्यक मामले और वक्फ मंत्रालय का प्रभार अजित पवार को सौंप दिया है। ये मंत्रालय पहले माणिकराव कोकाटे के पास थे।

उल्लेखनीय है कि माणिकराव कोकाटे को 1995 के एक हाउसिंग फ्रॉड मामले में सत्र न्यायालय द्वारा सजा बरकरार रखे जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस मामले में जाली दस्तावेजों के जरिए सरकारी फ्लैटों के अवैध अधिग्रहण का आरोप है, जिसमें उन्हें दो वर्ष की सजा सुनाई गई है।

नासिक जिले के सिन्नर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके माणिकराव कोकाटे का राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनके इस्तीफे के बाद राज्य की राजनीति में आगे की रणनीति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।