चुनाव में परचम लहराने पर हर्ष, बांटी मिठाई
- Post By Admin on Jun 13 2024

लखीसराय : दिल्ली की भागम भाग के बाद अब स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव परिणाम एवं मंत्री बनाए जाने आदि को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
गुरुवार को शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित प्रदेश लोजपा सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान के आवास पर एनडीए गठबंधन की सरकार तीसरी बार बनने और इस सरकार में राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर समर्थकों के बीच एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाईयां बाट कर खुशियां मनाई गई।
मुख्य रूप से सूरज पासवान, रोहित कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, गंगा पासवान आदि लोग सम्मिलित हुए। जॉन मिल्टन ने लगातार दो लोकसभा चुनाव में मिला शत प्रतिशत रिजल्ट को ऐतिहासिक बताते हुए पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान को बधाई दिया है।