दुमका विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने दाखिल किया नामांकन पत्र

  • Post By Admin on Oct 24 2024
दुमका विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने दाखिल किया नामांकन पत्र

दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी श्री बसंत सोरेन ने गुरुवार को दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष औपचारिक रूप से नामांकन की प्रक्रिया पूरी की।

नामांकन के दौरान बसंत सोरेन के साथ कई पार्टी नेता और समर्थक मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा, “दुमका की जनता के विश्वास और समर्थन के साथ मैं चुनावी मैदान में उतर रहा हूँ। हमारा लक्ष्य दुमका के समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना है।”

बसंत सोरेन का नामांकन दाखिल होते ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। दुमका सीट झारखंड की राजनीति में अहम मानी जाती है और झामुमो इस सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है, और झामुमो के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर समर्थन जुटाने में सक्रिय हो गए हैं। वहीं, विपक्षी दल भी इस सीट पर कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दुमका क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। बसंत सोरेन ने जनता से अपील की कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान करें।