गालियां दीं, मारने के लिए चप्पल उठाई — रोहिणी आचार्य के आरोपों ने राजद परिवार में बढ़ाई खलबली

  • Post By Admin on Nov 16 2025
गालियां दीं, मारने के लिए चप्पल उठाई — रोहिणी आचार्य के आरोपों ने राजद परिवार में बढ़ाई खलबली

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाकर सियासी हलचल मचा दी है। राजद की अंदरूनी खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है।

शनिवार को राजनीति छोड़ने की घोषणा करने के बाद रोहिणी ने रविवार को एक और तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और यहां तक कि उन पर हाथ उठाने की कोशिश भी की गई।

रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया। गंदी गालियां दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया। मैंने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया। मजबूरी में रोते हुए मां-बाप और बहनों को छोड़कर आना पड़ा।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उनसे उनका मायका छीन लिया गया है और उन्हें “अनाथ” जैसा महसूस करवाया गया। रोहिणी ने लिखा, “आप सब कभी मेरे रास्ते मत चलिए। किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी या बहन पैदा न हो।”

इससे पहले, शनिवार को मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा था कि उनका अब कोई परिवार नहीं है। उन्होंने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज़ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दावा किया था कि इन्हीं लोगों ने उन्हें परिवार से अलग किया। रोहिणी के अनुसार, पार्टी की हार पर सवाल उठाने या कुछ नाम लेने पर उन्हें “घर से निकालने” और “गालियां देने” जैसी बातें कही जाती थीं।

रोहिणी के इन गंभीर आरोपों पर अब तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। तेजस्वी यादव ने भी चुप्पी साध रखी है।

हालांकि उनके भाई तेजप्रताप यादव बहन के समर्थन में खुलकर सामने आए। उन्होंने कहा, “हमारी बहन का जो अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्शन चलेगा।”

रोहिणी के आरोपों के बाद राजद परिवार के भीतर तनाव चरम पर पहुंच गया है। पार्टी की करारी हार के बाद शुरू हुई यह बयानबाजी अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का सबसे गर्म विषय बन गई है।