चार महीने पुराना जन सुराज जदयू से ज्यादा मजबूत : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Feb 21 2025

पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर तीखा हमला बोला है। बिहार सत्याग्रह आश्रम में अभियान समिति की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जदयू 25 वर्षों से सत्ता में है, लेकिन आज भी उसका संगठन कमजोर है, जबकि महज चार महीने पहले बना जन सुराज उससे ज्यादा मजबूत दिख रहा है।
उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा, "जब मैं नीतीश कुमार के लिए चुनाव प्रबंधन कर रहा था, तब ही मैंने उन्हें आगाह किया था कि जदयू का सांगठनिक ढांचा कमजोर है। लेकिन तब नीतीश जी ने इसे भ्रम बताया था और कहा था कि पार्टी से भारी संख्या में कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं।"
प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए कहा कि 2015 में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू की एक बड़ी सांगठनिक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें नीतीश कुमार समेत शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया, लेकिन उसमें सिर्फ 3,000 लोग ही शामिल हो सके थे। वहीं, उन्होंने दावा किया कि महज चार महीने पहले बने जन सुराज संगठन की किसी भी बैठक में – चाहे वह महिलाओं की हो, युवाओं की हो, संगठन की हो या अभियान समिति की हो कम से कम 3,000 से 4,000 लोगों की उपस्थिति रहती है।
प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जदयू की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस बयान से सत्ता और विपक्ष के बीच नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो सकता है।