राजद की सरकार बनाएं ₹2500 महीना पाएं : महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी

  • Post By Admin on Jan 14 2025
राजद की सरकार बनाएं ₹2500 महीना पाएं : महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष (पंचायती राज प्रकोष्ठ) महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने सोमवार को पार्टी के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का राज्य कार्यालय में स्वागत किया और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने घोषणा की कि 2025 के विधानसभा चुनाव में राजद पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी।

महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली सरकार हर महिला को माइ-बहन मान योजना के तहत प्रति माह ₹2500 प्रदान करेगी। किसानों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, जबकि युवाओं को रोजगार और नौकरी दी जाएगी। बुजुर्गों, विधवाओं, और विकलांगों की पेंशन बढ़ाकर ₹1500 कर दी जाएगी।

उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में बदलाव निश्चित है और तेजस्वी यादव की लोकप्रियता के चलते राजद पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर राजद के प्रदेश सचिव शशि सिंह यादव सहित कई पदाधिकारी और नेता उपस्थित थे।