ईवीएम में भरे पड़े थे 25 हजार वोट, फिर भी 25 सीटें जीतना चमत्कार : जगदानंद

  • Post By Admin on Nov 18 2025
ईवीएम में भरे पड़े थे 25 हजार वोट, फिर भी 25 सीटें जीतना चमत्कार : जगदानंद

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद राजद अब चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव को नेता चुने जाने के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने एक चौंकाने वाला दावा कर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया।

पत्रकारों से बातचीत में जगदानंद ने आरोप लगाया कि “हर ईवीएम में पहले से ही 25 हजार वोट मौजूद थे।” उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में भी राजद के 25 उम्मीदवारों का जीत जाना “सौभाग्य से कम नहीं” है।

सिंह ने दावा किया कि चुनावी प्रक्रिया में “तकनीकी खेल” हुआ है, और परिणामों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जब डकैत आ जाएं, तो घर का मालिक क्या करे? जितना भी ताला लगाओ, वे कहीं न कहीं से घुस ही जाते हैं।”
उनके इस बयान को सत्ता पक्ष पर सीधा हमला माना जा रहा है।

तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से संख्या पूरी होते ही सदन में नेतृत्व वही संभालेंगे। पार्टी में चल रहे विवाद पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि राजद “पूरी एकजुटता” के साथ काम कर रही है।

देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने पूछा, “क्या लोकतंत्र अब व्यापार बन गया है? जब लोकतंत्र में ही धोखाधड़ी होने लगे, तो देश कैसे बचेगा?”

इस दौरान लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा सोशल मीडिया पर परिवार और राजनीति से दूरी बनाने की घोषणा पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। जगदानंद ने कहा कि रोहिणी “हमारी बेटी है” और उसके निजी फैसलों को लेकर अनावश्यक चर्चा हो रही है।

चुनाव परिणामों के बाद विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम पर उठाए गए सवालों में जगदानंद का यह बयान नई धार जोड़ सकता है।