तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी मामले में चुनाव आयोग का रिमाइंडर नोटिस, 8 अगस्त तक मांगी सफाई
- Post By Admin on Aug 06 2025
पटना : बिहार में मतदाता सूची को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच राज्य के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव अब खुद चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए हैं। दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र से जुड़े मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी को एक बार फिर रिमाइंडर नोटिस जारी किया है और 8 अगस्त तक संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है।
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर संज्ञान लिया है, जिसमें उन्होंने 2 अगस्त को आयोजित प्रेस वार्ता में दावा किया था कि उनका नाम प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं किया गया है। आयोग ने बताया कि पहले भी तेजस्वी से उक्त ईपिक कार्ड का विवरण और उसकी मूल प्रति जांच के लिए मांगी गई थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, पटना सदर की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि दोबारा स्मरण कराते हुए आग्रह किया जाता है कि ईपिक कार्ड से जुड़े वांछित कागजात 8 अगस्त की दोपहर तक जमा कराएं, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।
मामला तब तूल पकड़ गया जब यह जानकारी सामने आई कि तेजस्वी यादव के नाम पर दो अलग-अलग ईपीआईसी नंबर मौजूद हैं। एक नंबर से उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान किया था, लेकिन अब वह नंबर आयोग की सूची में नहीं दिख रहा है। इसके बाद ही तेजस्वी ने मतदाता सूची की प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे।
हालांकि, निर्वाचन कार्यालय ने जवाबी कार्रवाई में तेजस्वी का ईपीआईसी नंबर सार्वजनिक करते हुए दावा किया कि उनका नाम सूची में मौजूद है। अब आयोग दो वोटर कार्ड के मसले को गंभीरता से लेते हुए मामले की तह तक जाने की तैयारी में है।
तेजस्वी यादव की ओर से अभी तक इस ताजा नोटिस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।