तेजस्वी यादव के आरोपों पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, कहा— झूठ और भ्रम फैलाने की आदत छोड़ें
- Post By Admin on Aug 10 2025

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार और भ्रामक करार देते हुए कड़ा जवाब दिया। पटना में जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय विधानसभा में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया था और पटना से अपना नाम हटाने के लिए फॉर्म भी भरा था।
सिन्हा ने दावा किया कि उनके पास इसके पुख्ता सबूत मौजूद हैं, जिनमें बीएलओ को दिया गया लिखित आवेदन और उसकी रसीद शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने नाम हटाने का उनका फॉर्म खारिज कर दिया था, बावजूद इसके उन्होंने केवल लखीसराय से ही मतदान किया।
डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “एक संवैधानिक पद पर रहते हुए भी वे अपनी भाषा और आचरण से राजनीति को कलंकित कर रहे हैं। पूरा बिहार और देश जानता है कि जंगलराज के युवराज किस तरह झूठे आरोप लगाकर दूसरों की छवि धूमिल करने की कोशिश करते हैं।”
उन्होंने तेजस्वी यादव से तत्काल माफी मांगने और भविष्य में इस तरह के आरोप लगाने से बचने की नसीहत दी। प्रेस विज्ञप्ति भाजपा लखीसराय के जिला मीडिया प्रभारी अजय कुशवाहा द्वारा जारी की गई।