बिहार में शराबबंदी हटाने की उठी मांग, पूर्व मंत्री आरके सिंह ने सरकार की नीति को बताया फेल

  • Post By Admin on Mar 25 2025
बिहार में शराबबंदी हटाने की उठी मांग, पूर्व मंत्री आरके सिंह ने सरकार की नीति को बताया फेल

पटना: बिहार में शराबबंदी एक बार फिर सियासत का बड़ा मुद्दा बन गया है। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को पूरी तरह नाकाम बताते हुए इसे हटाने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि इससे युवा ड्रग्स और हेरोइन जैसे खतरनाक नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।

आरा में किसान संगठन के कार्यक्रम में बोले आरके सिंह

पूर्व मंत्री आरके सिंह रविवार को आरा के बड़हरा प्रखंड में किसान संगठन के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा- "शराबबंदी का मकसद था नशे पर रोक लगाना, लेकिन सरकार इसमें पूरी तरह फेल रही। शराबबंदी का कानून अब सिर्फ कागजों पर चल रहा है।"

'हर थानेदार शराब माफिया पकड़ने में व्यस्त'

आरके सिंह ने कहा, "आज हालात यह है कि हर थानेदार दिनभर शराब तस्करों को पकड़ने में लगा रहता है। दूसरी तरफ युवा पीढ़ी ड्रग्स और हेरोइन के जाल में फंस रही है। पुलिस-प्रशासन भी गलत दिशा में जा रहा है। ऐसे में शराबबंदी कानून को हटाना ही बेहतर है।"

‘सरकार के पास सही मैनेजमेंट नहीं’

पूर्व मंत्री ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि "शराबबंदी लागू करने का तरीका ही गलत है। अगर सही प्रबंधन होता, तो शायद नीति सफल हो जाती। लेकिन मौजूदा हालात में यह सिर्फ भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ाने का काम कर रही है।"

इसके साथ ही आरके सिंह ने किसानों की जमीन, महिला कॉलेज और विकास जैसे मुद्दों पर भी अपनी बात रखी और ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और शराबबंदी एक बार फिर राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।