डीसी ने पोस्टल बैलेट से होम वोटिंग का लिया जायजा
- Post By Admin on Nov 11 2024

साहेबगंज : जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से चल रही होम वोटिंग का जायजा लिया। राजमहल विधानसभा क्षेत्र में डीसी ने 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता अंजनी कुमार सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें पुष्प देकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया।
डीसी ने इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर और पीठासीन पदाधिकारियों को होम वोटिंग प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद डीसी ने साहेबगंज स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए जा रहे रिसीविंग सेंटर का भी निरीक्षण किया और समाग्री कोषांग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।