माकपा ने 15 सूत्री मांगों को लेकर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

  • Post By Admin on Sep 19 2024
माकपा ने 15 सूत्री मांगों को लेकर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

लखीसराय : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमिटी लखीसराय के तत्वावधान में आज जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक विशाल आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी के.आर.के. मैदान से नारेबाजी करते हुए जिला समाहरणालय तक पहुंचे। यह प्रदर्शन केंद्र और राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ था। प्रदर्शन के बाद समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शंकर राम ने की।

प्रदर्शनकारियों के मुख्य मांगों में जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देकर आवास की व्यवस्था, भिंड, तालाब, और गैरमजरूआ जमीन पर बसे लोगों को पहले वैकल्पिक आवास की व्यवस्था कर उन्हें खाली कराने की मांग शामिल थी। इसके साथ ही, रसोइया कर्मियों के लिए केरल सरकार के तर्ज पर 21,000 मासिक मानदेय और राज्यकर्मी का दर्जा देने की भी मांग उठाई गई। 

प्रदर्शनकारियों ने जिले में अवैध नर्सिंग होम बंद करने, दाखिल खारिज प्रक्रिया में अवैध वसूली रोकने, और किउल नदी पर जलस्तर बरकरार रखने के लिए चेकडैम निर्माण की मांग की। अन्य मांगों में वलीपुर से पथुवा तक सड़क निर्माण, महादलित बस्तियों में सड़कों और जलनिकासी की व्यवस्था, स्मार्ट मीटर का रद्दीकरण, और लाली पहाड़ी से घोषिकुंडी तक पुल निर्माण शामिल थे।

इस आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर उनकी मांगों पर चर्चा की। 

सभा को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव मोती साव, शंकर राम, एसएफआई के राज्य महासचिव रौशन कुमार सिंह, जनवादी नौजवान सभा के राज्य संयुक्त सचिव दीपक वर्मा, किसान नेता शिवदानी सिंह बच्चन, और अन्य वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे, जिनमें प्रमुख रूप से माकपा के जिला सचिव मोती साव, शंकर राम, अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, वार्ड आयुक्त सुनील कुमार, रामपाल मांझी, रेखा देवी, चंचला देवी, दीपक वर्मा, कपिलदेव पासवान, योगी यादव और अन्य लोग उपस्थित थे।