कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, खड़गे-राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे
- Post By Admin on Sep 24 2025

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की पहली कार्यसमिति बैठक बुधवार को पटना के सदाकत आश्रम में शुरू हुई। बैठक की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडोतोलन कर की, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे।
इस बैठक में सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, जीतू पटवारी और हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हुए। बैठक में बिहार समेत राष्ट्रीय राजनीति के अहम मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि 'वोट चोरी' का मुद्दा भी इस बैठक में प्रमुख रहेगा।
हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह बैठक बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही है और इसमें रणनीतियों पर विचार होगा। सचिन पायलट ने कहा कि "बहुत लंबे समय के बाद ऐतिहासिक धरती पटना पर सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। यह न केवल कांग्रेस, बल्कि बिहार की राजनीति की दिशा भी तय करेगी। जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा।"
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "बिहार की ऐतिहासिक धरती से राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ संदेश दिया है। आने वाला भारत राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा।"
बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सदाकत आश्रम पहुंचे और नेताओं का स्वागत किया।