दिल्ली में मिली जीरो सीट, बिहार में भी हार का सामना करेगी कांग्रेस: शाहनवाज हुसैन 

  • Post By Admin on Sep 23 2025
दिल्ली में मिली जीरो सीट, बिहार में भी हार का सामना करेगी कांग्रेस: शाहनवाज हुसैन 

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 24 सितंबर को पटना में होने जा रही है। इस बैठक के मद्देनजर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह कांग्रेस महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में चुनाव हार चुकी है, उसी तरह बिहार में भी उसे हार का सामना करना पड़ेगा।

शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "कांग्रेस ने दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक की थी, लेकिन वहां उसे एक भी सीट नहीं मिली। चाहे वे कितनी भी बैठकें कर लें, कुछ नहीं होने वाला। महाराष्ट्र में हारी, हरियाणा में हारी, दिल्ली में हारी और अब बिहार में भी हार का सामना करेगी।"

उन्होंने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार किया। शाहनवाज ने कहा, "प्रशांत किशोर दूसरों पर आरोप लगाकर खुद को महान बनाते हैं। यह उनकी रणनीति है। उनके आरोपों में कोई दम नहीं है।"

शाहनवाज ने जीएसटी सुधारों पर भी बात की और कहा कि बड़े बदलावों से वस्तुएं सस्ती हुई हैं और जनता को लाभ मिला है। "खाने-पीने से लेकर साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, टीवी और फ्रिज तक सब कुछ सस्ता हो गया है। कांग्रेस के बयान भी सस्ते हैं और वे केवल सस्ते बयान दे रहे हैं," उन्होंने कहा।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की यह बैठक पार्टी के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार यह बिहार में आयोजित की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में 'वोट चोरी', मतदाता सूची में गड़बड़ी और विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।