सीएम नीतीश ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए दी शुभकामनाएं, जदयू का समर्थन घोषित

  • Post By Admin on Aug 18 2025
सीएम नीतीश ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए दी शुभकामनाएं, जदयू का समर्थन घोषित

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं और जनता दल (यूनाइटेड) के समर्थन की पुष्टि की है।

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखते हुए कहा, “महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के निर्णय का स्वागत है। जदयू उनका समर्थन करेगा। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से यह संवैधानिक पद रिक्त है। रविवार शाम भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राधाकृष्णन को एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया। इस ऐलान के बाद एनडीए के सभी घटक दलों की ओर से उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं।

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने एक अनुभवी, ईमानदार और देशभक्त व्यक्तित्व को सम्मान दिया है। उन्होंने लिखा, “सांसद और राज्यपाल के रूप में उनका लंबा अनुभव उपराष्ट्रपति पद को गरिमा प्रदान करेगा। उनकी जीत निश्चित है और मैं उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं देता हूं।”

इसी तरह एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा, “उनका प्रशासनिक अनुभव और समर्पण इस उच्च संवैधानिक पद को और सशक्त करेगा। निर्वाचित होने के बाद उनका कार्यकाल देश के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के साथ ही एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लगभग एकतरफा बना दिया है, क्योंकि विपक्ष की ओर से अब तक कोई सशक्त उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा गया है। ऐसे में उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।