कठिन दौर से गुजर रहा लालू परिवार , हालात जल्द सुधरें : चिराग पासवान

  • Post By Admin on Nov 16 2025
कठिन दौर से गुजर रहा लालू परिवार , हालात जल्द सुधरें : चिराग पासवान

पटना : बिहार चुनाव के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने की खबरों ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू परिवार “बहुत कठिन दौर” से गुजर रहा है और वह चाहते हैं कि हालात जल्द सामान्य हों।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग ने कहा कि वह इस मामले पर सीधी टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि वह पारिवारिक संकट की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने कहा, “मैं भी ऐसे दौर से गुजर चुका हूं। हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैंने हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार—तेजस्वी, तेजप्रताप, मीसा, रोहिणी—सबको अपना भाई-बहन माना है। मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द पारिवारिक बातें सुलझ जाएं।”

चिराग ने यह भी कहा कि घर की एकता ही बाहरी चुनौतियों से निपटने की ताकत देती है। “अगर घर में ही कलह हो, तो बाहर की परिस्थितियां और कठोर हो जाती हैं,” उन्होंने कहा। चिराग के मुताबिक, राजद अभी राजनीतिक और पारिवारिक—दोनों मोर्चों पर कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है।

इस बीच, नवनिर्वाचित विधायक दीपा मांझी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने रोहिणी के आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि “जिस बेटी ने अपने पिता को किडनी देकर जीवन दिया, उसी के साथ घर में दुर्व्यवहार और शारीरिक प्रताड़ना की बातें सामने आ रही हैं। अगर परिवार के भीतर ही इतनी अमानवीयता हो रही है, तो ऐसे लोग समाज की सेवा कैसे करेंगे?”

मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए दीपा मांझी ने कहा कि जनता ने उन पर दोबारा विश्वास जताया है, और वह विकास तथा सेवा के प्रति पहले की तरह ही प्रतिबद्ध रहेंगी।

रोहिणी आचार्य प्रकरण ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है, जहां सियासी मतभेदों के बीच पारिवारिक विवाद भी केंद्र में आ खड़ा हुआ है।