बूथ-लुटेरे की जोड़ी वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर बिहार में कर रही ड्रामा : अजय आलोक
- Post By Admin on Aug 28 2025

नई दिल्ली : बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं द्वारा अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए इसे “लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन” बताया और माफी की मांग की।
अजय आलोक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कांग्रेस की तथाकथित बूथ-लुटेरे की जोड़ी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के नाम पर बिहार में केवल ड्रामा कर रही है। अब ये लोग गाली-गलौज और प्रधानमंत्री का मंच से अपमान करने पर उतर आए हैं। बिहार की जनता ऐसे व्यवहार का करारा जवाब देना जानती है। अगर कांग्रेस माफी नहीं मांगती तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में इस तरह की निम्नस्तरीय भाषा की कोई जगह नहीं है। “हमें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और सही समय पर विपक्ष को सबक सिखाएगी। कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे अपनी भाषा सुधारें और प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल बंद करें।”
इसी दौरान अजय आलोक ने उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, “संभल अकेली जगह नहीं है, देश भर में कम से कम 200 ऐसे संभल हैं, जहां हिंदुओं की संपत्ति जब्त की जा रही है, उन्हें भगाया जा रहा है और ‘गजवा-ए-हिंद’ स्थापित करने की कोशिश हो रही है। यह सुनियोजित षड्यंत्र है, जिसे रोकना बेहद जरूरी है। ऐसी गतिविधियां देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस घटना की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपी।