बिहार चुनाव: एनडीए ने बढ़त बनाई, मोकामा से अनंत सिंह आगे, मंगल पांडेय पीछे

  • Post By Admin on Nov 14 2025
बिहार चुनाव: एनडीए ने बढ़त बनाई, मोकामा से अनंत सिंह आगे, मंगल पांडेय पीछे

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है और शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए बढ़त बनाता दिख रहा है।

चर्चित मोकामा सीट से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह ने शुरुआती दौर में बढ़त कायम की है, वहीं सीवान में मंत्री मंगल पांडेय पिछड़ते नजर आ रहे हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, ताज़ा रुझानों में

  • भाजपा 48 सीटों पर आगे,

  • जदयू 47 सीटों पर बढ़त,

  • लोजपा (रामविलास) 13 सीटों पर,

  • हम तीन सीटों पर आगे है।

विपक्षी महागठबंधन में

  • राजद 23 सीटों पर,

  • कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है।
    इसके अलावा एआईएमआईएम और वीआईपी ने एक-एक सीट पर बढ़त हासिल की है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी बेतिया से आगे हैं, जबकि अलीनगर से मैथिली ठाकुर की बढ़त जारी है। राघोपुर से तेजस्वी यादव और तारापुर से सम्राट चौधरी भी रुझानों में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं।

मतगणना प्रक्रिया की निगरानी 243 रिटर्निंग ऑफिसरों और समान संख्या में मतगणना पर्यवेक्षकों द्वारा की जा रही है, जिसमें उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है।

बता दें कि मंगलवार को चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही 243 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई। बहुमत के लिए किसी भी गठबंधन को 122 का आंकड़ा छूना होगा।

फिलहाल राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार है और इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच देखा जा रहा है।