अनंत सिंह ने पार्टी टिकट पर दिया बड़ा बयान, कहा - किसी से पूछने की जरूरत नहीं
- Post By Admin on May 01 2025

पटना : बिहार की राजनीति में ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। 30 अप्रैल को एक दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए अनंत सिंह ने अपने गांव लदमा में पोती की शादी के मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दिया।
बिना किसी पार्टी के भी लड़ सकते हैं चुनाव
जब उनसे पूछा गया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में वे किस पार्टी से टिकट लेंगे तो अनंत सिंह ने साफ कहा – “टिकट के लिए हमको क्या पूछना है।” उनके इस बयान को राजनीतिक विश्लेषक इस रूप में देख रहे हैं कि अनंत सिंह बिना किसी पार्टी के भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य के तमाम बड़े दल चुनावी रणनीतियों में जुटे हुए हैं।
जल्द जेल से बाहर आने का दावा
पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या चुनाव से पहले वे जेल से बाहर आ जाएंगे, तो अनंत सिंह ने कहा कि “10-20 दिन में ही आ जाएंगे क्योंकि मामला हाईकोर्ट में है।” हालांकि बाकी सवालों पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि “शादी का माहौल है, शादी की बात कीजिए।”
क्यों दिया अनंत सिंह ने ऐसा बयान?
मोकामा में अनंत सिंह का असर ऐसा है कि वे बिना पार्टी समर्थन के भी चुनाव जीतने की क्षमता रखते हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी नीलम देवी मोकामा की विधायक हैं, जो उपचुनाव में अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद चुनी गई थीं। इस सामाजिक और राजनीतिक पकड़ के बल पर अनंत सिंह का यह बयान सामने आया है कि उन्हें टिकट मांगने की जरूरत नहीं।
किस मामले में जेल में हैं अनंत सिंह?
बता दें कि अनंत सिंह इस साल जनवरी से जेल में बंद हैं। उन पर मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में सोनू-मोनू गैंग और उनके समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शामिल होने का आरोप है। बताया गया था कि इस विवाद में 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई थी। इसके बाद अनंत सिंह ने खुद सरेंडर किया था और जमानत की याचिका भी दायर की थी, जो कोर्ट ने खारिज कर दी।
अनंत सिंह का यह बयान कि "हमें टिकट मांगने की जरूरत नहीं," आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनके आत्मविश्वास और राजनीतिक प्रभाव को दर्शाता है। अब देखना होगा कि क्या वे निर्दलीय लड़ेंगे या कोई नया सियासी समीकरण सामने आएगा।