बिना एक्स्ट्रा खर्च किए दुगनी हो सकती है आपके इंटरनेट की स्पीड, जानें कैसे
- Post By Admin on May 01 2025
.jpg)
नई दिल्ली : अगर आप 1Gbps का हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान लेकर भी महज 200-300 Mbps की ही स्पीड पा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। देश के 90% से अधिक यूजर्स अपने Wi-Fi राउटर को सही तरीके से सेट नहीं करते, जिसकी वजह से उन्हें इंटरनेट स्पीड की समस्या झेलनी पड़ती है। अच्छी खबर यह है कि बिना किसी अतिरिक्त खर्च या तकनीकी जानकारी के आप अपने इंटरनेट की स्पीड को लगभग दोगुना कर सकते हैं।
घर के सेंटर में रखें राउटर, नहीं तो मिलती रहेगी आधी स्पीड
विशेषज्ञों का कहना है कि Wi-Fi राउटर को दीवार या कोने में रखने से सिग्नल बाधित होते हैं और स्पीड गिर जाती है। इसे ड्रॉइंग रूम या हॉल के सेंटर में रखने से नेटवर्क चारों ओर बराबरी से फैलता है, जिससे हर कमरे में बेहतर स्पीड मिलती है।
सिंगल नहीं, ड्यूल बैंड राउटर से मिलेगी दमदार स्पीड
अभी भी कई लोग 2.4 GHz वाले सिंगल बैंड राउटर का उपयोग कर रहे हैं, जो ज्यादा रेंज तो देता है लेकिन कम स्पीड। वहीं, 5 GHz नेटवर्क कम रेंज में हाई स्पीड देता है। ड्यूल बैंड राउटर में दोनों विकल्प मिलते हैं, जिससे जरूरत के मुताबिक हाई-स्पीड नेटवर्क से जुड़ना आसान होता है।
बड़े घरों के लिए Mesh तकनीक है रामबाण
यदि आपका घर बड़ा है तो केवल एक राउटर काफी नहीं होता। ऐसे में Mesh Wi-Fi Extender का उपयोग करने से छत से लेकर बेसमेंट तक हर कोने में बराबर स्पीड मिलती है।
हर कुछ दिन में करें रीस्टार्ट और क्लीनिंग
राउटर को हर 3-4 दिन में कुछ मिनटों के लिए बंद कर देना और धूल-मिट्टी से साफ रखना जरूरी है। इससे नेटवर्क की परफॉर्मेंस बनी रहती है और हैंग या स्लो नेटवर्क की समस्या नहीं होती।
WPS और WAN पोर्ट का समझदारी से करें उपयोग
राउटर के पीछे मौजूद WPS बटन से बिना पासवर्ड के गेस्ट डिवाइस को जोड़ा जा सकता है, लेकिन ब्लू कलर वाला WAN पोर्ट इंटरनेट की मुख्य लाइन होता है, जिसे बिना जरूरत छेड़ना नेटवर्क को नुकसान पहुंचा सकता है।
थोड़ी सी समझदारी और सही सेटअप से आप बिना किसी तकनीकी झंझट और अतिरिक्त खर्च के अपने इंटरनेट की स्पीड को दोगुना कर सकते हैं। तो अगली बार जब स्पीड कम लगे, तो राउटर की पोजीशन और सेटिंग्स जरूर जांच लें।