हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की समीक्षा बैठक संपन्न
- Post By Admin on Jul 18 2024

लखीसराय: गुरुवार को जिला मुख्यालय सिविल सर्जन कार्यालय में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालन संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। सिविल सर्जन बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने और आरोग्य समिति की बैठक शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवा की किल्लत पर नाराजगी जताई। समीक्षा के दौरान पता चला कि जिले के 42 केंद्रों में शून्य से लेकर 100 प्रकार की दवाएं ही उपलब्ध हैं, जबकि 56 केंद्रों में 100 से 125 प्रकार की दवाएं ही हैं। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को 21 जुलाई तक निर्धारित संख्या में दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी पाया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित करने में कोताही बरती जा रही है और बैठक की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा रही है। मई माह में 63 प्रतिशत केंद्रों पर और जून माह में 46 प्रतिशत केंद्रों पर बैठक आयोजित कर पोर्टल पर अपडेट की गई है। सीएस ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि किए गए कार्य की सूचना समय पर पोर्टल पर अपलोड करें।
साथ ही, सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार, प्रभारी जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी दीपक कुमार तथा डॉ. आनंद दीक्षित समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।