एचआईवी एवं एड्स और सामाजिक सुरक्षा विषय पर संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Dec 29 2023
एचआईवी एवं एड्स और सामाजिक सुरक्षा विषय पर संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय: सदर अस्पताल लखीसराय के सभागार में मुख्यधारा कार्यक्रम के अंतर्गत असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी लखीसराय डॉ. बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्थित विभिन्न विभागों के साथ एचआईवी एवं एड्स और सामाजिक सुरक्षा विषय पर संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान निर्णय लिया गया कि केंद्र/राज्य सरकार एवं जिला से उपलब्ध विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लखीसराय जिला के सभी एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को आच्छादित कराना है। एचआईवी/एडस प्रीवेन्शन एंड कंट्रोल एक्ट 2017 का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत किसी व्यक्ति के एचआईवी/एडस की अवस्था की पहचान पूर्णत गोपनीय रखा जाना सुनिश्चित किया जाए। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के शिकायत निवारण हेतु गठित जिला शिकायत निवारण समिति एवं जिला शिकायत पदाधिकारी को प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाई सुनिश्चित कराना।

विदित हो कि सभी प्रा० स्वा० केंद्र/सामु० स्वा० केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, लखीसराय को शिकायत निवारण पदाधिकारी नामित किया गया है। जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, लखीसराय के एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लाइन लिस्ट को एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों हेतु प्राथमिक सूचना केंद्र के रूप में तैयार करते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनायें एवं अन्य उपलब्ध सेवाओं से लाभान्वित कराना। सभी एचआईवी संक्रमित परिवार के प्रभावित व्यक्तियों/बच्चों एवं एचआईवी संक्रमित बच्चों को ड्रग एडरेंस पर जागरूक करना तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत देय योजना (परवरिश योजना) से आच्छादित सुनिश्चित कराना। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को बिना रक्तदाता के विदाउट रिप्लेंसमेंट एवं निःशुल्क रक्त केंद्र, लखीसराय से रक्त उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना। जिले के बीपीएल श्रेणी के एचआईवी संक्रमित परिवारों को जिला में उपलब्ध सभी सम्बंधित देय योजना से लाभान्वित कराना। जिला के सभी एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को जिला में उपलब्ध सभी चिकित्सीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराना। जिले के सभी एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को (उनके एचआईवी स्थिति की गोपनीयता बरतते हुए) जरुरत पड़ने पर आवश्यकता अनुसार पुलिस अधीक्षक से कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाना। जिले के सभी एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कराना सुनिश्चित  किया जाना। विदित हो की राज्य में एचआईवी एवं एडस (प्रीवेन्शन एंड कंट्रोल) एक्ट 2017 प्रभावी है। इच्छुक एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जाॅब कार्ड उपलब्ध कराया जाना तथा इनकी शारीरिक क्षमता के अनुरूप कार्य उपलब्ध कराना। विदित हो कि परवरिश योजना से आच्छादित किये जाने हेतु लखीसराय जिलान्तर्गत सभी बैंकों को पूर्व में निदेशित किया जा चूका है की 0 से 18 वर्ष तक के एचआईवी संक्रमित परिवार को सभी बच्चों का उनके योग्य अभिभावक माता/पिता के साथ संयुक्त बचत खाता खोला जाना सुनिश्चित हो। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को उनके नियमित एआरवी दवा सेवन हेतु सम्बंधित एआरटी सेंटर तक आने -जाने हेतु रियायती/ निःशुल्क यात्रा प्रमाण पत्र दिया जाना। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से परवरिश योजना सम्बंधित आवेदन प्रपत्र का सत्यापन परवरिश योजना दिशा निर्देशिका के निदेशानुसार एक सप्ताह के अंदर सत्यापन कराना सुनिश्चित हो। वर्तमान में जिला में एचआईवी संक्रमितों की संख्या 814 है।

बैठक में सिविल सर्जन महोदय के अतिरिक्त डीएलएसए के प्रतिनिधि, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, लखीसराय, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, लखीसराय, दन्त चिकित्सक, सदर अस्पताल, लखीसराय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग), जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रतिनिधि, जिला कल्याण पदाधिकारी लखीसराय, जिला नियोजन पदाधिकारी, परामर्शी जिला बाल संरक्षण इकाई, एलडीएम- लखीसराय, डीपीसी आयुष्मान भारत, परियोजना समन्वयक- आयुष्मान भारत, एफएलडब्ल्यू-एचएलएफपीपीटी लखीसराय, परिधि भारती के प्रतिनिधि, सचिव, एलएनपी जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के अरविन्द कुमार रॉय-जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीतेन्द्र कुमार लाल, जिला पर्यवेक्षक, मनोरंजन कुमार, जिला सहायक लेखा, दिनेश कुमार-जिला सहायक, एम० एंड ई०, लखीसराय मौजूद थे।