परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ, 20 सितंबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा
- Post By Admin on Sep 08 2025

लखीसराय : मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सोमवार को लखीसराय में परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, Inc DM&EO रोहित कुमार और परिवार नियोजन काउंसलर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जनसंख्या नियंत्रण और सतत विकास को केंद्र में रखते हुए 1 से 7 सितंबर तक दंपति संपर्क पखवाड़ा चलाया गया। वहीं 8 से 20 सितंबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसके दौरान जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर परिवार नियोजन सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने कहा कि “परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का उपाय नहीं है, बल्कि यह बेहतर स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक विकास का भी आधार है। लोगों को जागरूक करने में मीडिया और स्वयं सहायता समूहों की भूमिका अहम है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लाइन लिस्ट बनाकर इच्छुक लाभार्थियों को सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।”
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि जिले में परिवार नियोजन सेवाओं के लिए लक्ष्य तय किया गया है। इसमें 85 पुरुष नसबंदी, 890 महिला बंध्याकरण, 1700 अंतरा इंजेक्शन तथा 1120 आईयूसीडी (IUCD+PPIUCD+PAIUCD) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि “छोटा परिवार खुशहाल परिवार का आधार है, जो जीवन के शैक्षिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है।”
अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे सेवा पखवाड़े का लाभ उठाकर अपने परिवार और समाज को स्वस्थ व समृद्ध बनाने में सहयोग करें।