कोविड-19 संक्रमण से महिलाओं की रक्त वाहिकाओं पर बुरा असर, हृदय रोग और स्ट्रोक का बढ़ा खतरा : अध्ययन

  • Post By Admin on Aug 18 2025
कोविड-19 संक्रमण से महिलाओं की रक्त वाहिकाओं पर बुरा असर, हृदय रोग और स्ट्रोक का बढ़ा खतरा : अध्ययन

नई दिल्ली : एक नए अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में खुलासा हुआ है कि कोविड-19 संक्रमण रक्त वाहिकाओं पर गंभीर असर डाल सकता है, खासकर महिलाओं में। शोध में पाया गया कि संक्रमण के बाद धमनियों में ऐसे बदलाव देखे गए जो सामान्यत: उम्र बढ़ने के साथ कई वर्षों बाद होते हैं। यह समय से पहले हुई कठोरता हृदय रोग, स्ट्रोक और दिल के दौरे का खतरा बढ़ा सकती है।

अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित लोगों की धमनियां उन लोगों की तुलना में अधिक कठोर पाई गईं जो संक्रमित नहीं हुए थे। यह असर हल्के कोविड संक्रमण झेलने वालों में भी देखा गया। पुरुषों की तुलना में महिलाओं और लॉन्ग कोविड के लक्षणों जैसे सांस की तकलीफ व थकान झेलने वालों पर इसका प्रभाव ज्यादा पाया गया।

यूनिवर्सिटी पेरिस सिटे, फ्रांस की प्रोफेसर रोजा मारिया ब्रूनो ने कहा, “कोविड-19 रक्त वाहिकाओं को सीधे प्रभावित कर सकता है और उन्हें वास्तविक उम्र से ज्यादा पुराना बना सकता है। यही स्थिति हृदय रोग के खतरे को कई गुना बढ़ा देती है।”

यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में 16 देशों के 2,390 लोगों को शामिल किया गया। नतीजों से यह भी सामने आया कि कोविड वैक्सीन लेने वाले लोगों में धमनियों की कठोरता तुलनात्मक रूप से कम रही। लंबे समय में यह स्थिति स्थिर होती दिखी या उसमें मामूली सुधार भी हुआ।

विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं की प्रतिरक्षा प्रणाली पुरुषों की तुलना में अधिक सक्रिय होती है। यह उन्हें शुरुआती संक्रमण से बचाती है, लेकिन साथ ही रक्त वाहिकाओं को ज्यादा नुकसान भी पहुंचा सकती है।