सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा में 81% दवाइयां हो रही हैं खपत

  • Post By Admin on Dec 09 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा में 81% दवाइयां हो रही हैं खपत

लखीसराय : जिले के सूरजगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने दवाइयों की खपत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यहां पर हर माह 81% दवाइयों का सही तरीके से वितरण किया जा रहा है। यह सफलता प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक विकाश कुमार की निरंतर निगरानी और प्रयासों का परिणाम है। जिन्होंने अपने सक्रिय कार्यों के द्वारा स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. वाई के दिवाकर ने बताया कि विकाश कुमार के निरंतर प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है कि हम 81% दवाइयों को आवश्यकतानुसार क्षेत्र के समुदाय तक पहुंचा पा रहे हैं। 

विकाश कुमार टेलीमेडिसिन के माध्यम से प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र और 41 स्वास्थ्य संस्थानों की निगरानी करते हैं। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि दवाइयों की खपत किस स्तर पर हो रही है और किसी दवा की कमी या अधिकता न हो।

विकाश कुमार ने बताया कि दवाइयों की सही खपत और एक्स्पायरी को लेकर रोजाना निगरानी करना बेहद जरूरी है। हर तीन महीने में स्वास्थ्य केंद्रों को दवाइयों की मांग की जाती है। विकाश कुमार प्रत्येक दिन टेलीमेडिसिन के माध्यम से यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई एक्स्पायरी दवाई खपत न हो जाए। 

यदि कोई दवाई एक्स्पायरी होने वाली होती है, तो उसे जल्द से जल्द रोगियों को उपलब्ध करवा दिया जाता है। वे संबंधित मेडिकल ऑफिसर और सीएचओ को भी समय रहते इसकी जानकारी देते हैं, ताकि कोई दवाई खराब न हो और उसका उपयोग जरूरतमंदों तक पहुंच सके।

विकाश कुमार ने कहा कि उनका हमेशा यही प्रयास रहता है कि किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों की कमी न हो और हर आवश्यक दवा समय पर उपलब्ध रहे। उनका यह कार्य प्रखंड के स्वास्थ्य संस्थानों में एक मिसाल बन गया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा दी जा रही सेवाओं के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल रही है। दवाइयों की सही खपत और समय पर वितरण से न केवल मरीजों का इलाज बेहतर हो रहा है, बल्कि स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आ रहा है।