नारी के संघर्ष पर आधारित फिल्म अग्नि परीक्षा का शुभ मुहूर्त संपन्न
- Post By Admin on Aug 18 2024

मुजफ्फरपुर : भारतीय समाज में नारी की स्थिति सदियों से एक विवादास्पद विषय रही है, जिसमें नारी को अक्सर शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ता है। इन संघर्षों और चुनौतियों को दर्शाती फिल्म "अग्नि परीक्षा" का शुभ मुहूर्त आज होटल द पार्क, मुजफ्फरपुर में संपन्न हुआ।
शैल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का लेखन और निर्देशन डॉ. कुमार विरल के द्वारा किया जाएगा। फिल्म के निर्माता डॉ. विजयेश कुमार और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सुश्री रत्न प्रिया हैं। फिल्म के गीतों को सुश्री दीपमाला ने अपनी आवाज दी है, जो फिल्म के भावनात्मक पहलुओं को और भी सशक्त बनाएंगे।
"अग्नि परीक्षा" की शूटिंग जल्द ही मुजफ्फरपुर के विभिन्न लोकेशनों पर आरंभ होगी, और इसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। फिल्म का उद्देश्य समाज में व्याप्त रूढ़िवादी विचारों और पितृसत्तात्मक मानसिकता को चुनौती देना है, और नारी के संघर्ष को दर्शाना है।
फिल्म से जुड़ी टीम ने इस मौके पर कहा कि "अग्नि परीक्षा" नारी के संघर्ष, उसकी मर्यादा और चरित्र की रक्षा के लिए किए गए प्रयासों को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश भी देगी।