मानसून में बरसी ग्लैमर की बूंदें, प्रियंका चहर चौधरी का टिप-टिप लुक इंस्टाग्राम पर वायरल

  • Post By Admin on Jun 25 2025
मानसून में बरसी ग्लैमर की बूंदें, प्रियंका चहर चौधरी का टिप-टिप लुक इंस्टाग्राम पर वायरल

टीवी की ग्लैमरस क्वीन और बिग बॉस फेम प्रियंका चहर चौधरी एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज से इंटरनेट पर छा गई हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक सिज़लिंग फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पिंक-पर्पल डीप नेक कटआउट ड्रेस और न्यूड ग्लोइंग मेकअप के साथ कहर ढा रही हैं। उनका यह मॉनसून-थीम आधारित 'टिप-टिप बरसा पानी' लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बरसात तो हो ही रही है? सोचा—टिप-टिप लुक भी बरसा दो।” खुले बालों, नेट श्रग और दिलकश अंदाज के साथ उनका यह मानसूनी अवतार फैंस के दिलों पर बिजलियां गिरा रहा है।

कमेंट सेक्शन में यूज़र्स ने "टिप टिप", "फायर लुक", "रैनी डे गॉडेस" जैसे कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। एक यूज़र ने लिखा—“हे भई! ये बारिश का मौसम और आप का ये जलवा”।

गौरतलब है कि प्रियंका अपने फैशन स्टेटमेंट और ट्रेंड्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे न सिर्फ टीवी स्क्रीन पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैशन आइकन बन चुकी हैं।

उनका यह 'टिप-टिप' अवतार न सिर्फ बोल्ड और स्टनिंग है, बल्कि आने वाले मॉनसून सीज़न के लिए ट्रेंडी फैशन इंस्पिरेशन भी बन सकता है।

फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रियंका का यह लुक इस सीज़न के मानसून पार्टी ट्रेंड्स को नए आयाम दे सकता है।