मुंगेर में 27 फरवरी से ब्लॉक लेवल पर लगेगा जॉब कैंप, 24 हजार तक मिलेगी सैलरी
- Post By Admin on Feb 27 2025

मुंगेर : बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के बीच रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक निर्देशालय पटना के तत्वावधान में फरवरी और मार्च माह में मुंगेर जिले में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जॉब कैंप मुंगेर के 05 प्रखंडों में 27 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित होगा, जिसमें सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर और कैश कस्टोडियन के पदों पर भर्ती की जाएगी।
9 दिनों तक चलेगा जॉब कैंप
मुंगेर जिले के पांच प्रखंडों में कुल 9 दिनों तक जॉब कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि इस दौरान निम्नलिखित तिथियों पर जॉब कैंप लगाए जाएंगे।
• 27 और 28 फरवरी : खड़गपुर प्रखंड परिसर
• 03 और 04 मार्च : बरियारपुर प्रखंड परिसर
• 05 और 06 मार्च : धरहरा प्रखंड परिसर
• 07 और 08 मार्च : जमालपुर प्रखंड परिसर
• 10 मार्च : जिला नियोजनालय मुंगेर
कुल 50 पदों पर भर्ती
जिला नियोजनालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस जॉब कैंप के तहत कुल तीन पदों पर 50 युवाओं की बहाली की जाएगी।
सुरक्षा जवान (30 पद) – इस पद के लिए मैट्रिक पास लड़कों को 10,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये तक वेतन मिलेगा।
सुपरवाइजर (10 पद) – इस पद के लिए इंटर पास अभ्यर्थियों को 17,000 रुपये से लेकर 24,000 रुपये तक वेतन मिलेगा।
कैश कस्टोडियन (10 पद) – इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 13,000 रुपये से लेकर 19,000 रुपये तक वेतन मिलेगा।
इन सभी पदों के लिए उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष तक होगी और उम्मीदवार की हाइट 170 सेंटीमीटर के आसपास होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया और प्रशिक्षण
नियोजन कैंप में चयन SIS ट्रेनिंग सेंटर चकाई जमुई नियोजन के मानकों के अनुसार किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें भोजन और आवास की सुविधा भी शामिल होगी। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को किट/सामग्री भी दी जाएगी, हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना खर्च खुद उठाना होगा।
एनसीएस पर निबंधन अनिवार्य
इस जॉब कैंप में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस (National Career Service) पर निबंधन होना अनिवार्य है। जिला रोजगार कार्यालय इस कैंप का आयोजन करने में निजी आयोजकों और अभ्यर्थियों के बीच समन्वय और सहयोग की भूमिका निभाएगा।
इस पहल के जरिए राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिससे बेरोजगारी की समस्या में कुछ हद तक राहत मिल सकती है।