भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक का कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू, रेड गाउन में बिखेरा जलवा
- Post By Admin on May 23 2025
.jpg)
मुंबई : भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई अदाकारा नेहा मलिक ने अपने डेब्यू से 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक खास छाप छोड़ी। लाल रंग के बीडेड गाउन में जब नेहा रेड कार्पेट पर उतरीं, तो हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं। ट्रांसपेरेंट ग्लव्स, सिंपल स्टोन नेकपीस और देसी स्टाइल में 'नमस्ते' कर उन्होंने भारतीय संस्कृति की गरिमा को भी बखूबी पेश किया।
नेहा ने इस यादगार पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “कभी सिर्फ एक सपना... अब एक पल जिसे मैं जी रही हूं।” उन्होंने बताया कि वह एक छोटे शहर की लड़की हैं, जिनका कोई गॉडफादर नहीं था, कोई शॉर्टकट नहीं था – सिर्फ सपने थे, जो मेहनत, विश्वास और न देखे गए आंसुओं से बुने गए थे।
नेहा ने लिखा, “मैं रेड कार्पेट देखकर बड़ी नहीं हुई, बल्कि यह सोचकर बड़ी हुई कि एक दिन मैं उस पर चलूंगी… और आज मैं उस पर चली हूं। यह सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि पूरे सफर की कहानी है।”
अपने पोस्ट में उन्होंने हर उस लड़की के लिए संदेश दिया जो खुद को अनदेखा महसूस करती है। उन्होंने लिखा, “जब दुनिया कहती है कि छोड़ दो, तब भी खुद पर विश्वास बनाए रखने का नाम है यह यात्रा। आपके सपने सुन रहे हैं – चलते रहो।”
नेहा का यह डेब्यू न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि उन सभी संघर्षशील कलाकारों के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं। कान के इस मंच पर उनकी मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और आत्मविश्वास से सपनों को साकार किया जा सकता है।